website average bounce rate Bhajan Lyrics सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लो आ गए मेरी मैया नवरात्रे mata ji bhajan lyrics

  लो आ गए मेरी मैया नवरात्रे mata ji bhajan lyrics लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे, अब नौ दिन के करेंगे, माता तेरे जगराते, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। बड़ा ही प्यारा लगेगा, के जब दरबार सजेगा, ओ मैया शेरो वाली, का श्रृंगार जो होगा, लाल चुनरिया ओढ़ के मैया, दर्शन देंगे सबको। लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। नौ दिन मैया के प्यारे, नौ रूप हैं बड़े निराले, तेरे हरेक रूप का दर्शन चाहे, तेरे ये दीवाने,   तू ही है दुर्गा काली, तू ही है वैष्णो रानी, तू ही लाटा वाली, तू ही है शारदा रानी, तू जगदम्बा तू ही भवानी, तू ही ज्योता वाली, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। ममता मई माँ, ममता दिखा दे, करुणा का रस तू बरसा दे, ममता भरे इस दिल में माता, हम चाहें छोटा सा कोना, तेरे आँचल की छाया, में हम सब रहना चाहें, ना करना तू दूर खुद से, तेरे बिन रह ना पाएं। महरा वाली मेहराँ कर दे, झोली सबकी भर दे, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे, अब नौ दिन के करेंगे, माता तेरे जगराते, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे।

हम नैना बिछाए हैं कि मैया आ जाओ mata ji bhajan lyrics

  हम नैना बिछाए हैं कि मैया आ जाओ mata ji bhajan lyrics हम नैना बिछाए हैं, कि मैया, आ जाओ आज जाओ, मां आ जाओ। मैया तुम हो बड़ी दयालू, कृपा कर दो मां कृपालू, हर बार बुलाते हैं की मैया आ जाओ, हम नैना बिछाए हैं, कि मैया, आ जाओ आज जाओ, मां आ जाओ। पाप की गठरी सिर पर भारी, हमको है बस आस तुम्हारी, मैया मन घबराते हैं कि मैया, हम नैना बिछाए हैं, कि मैया, आ जाओ आज जाओ, मां आ जाओ। जग से हमने नाता जोड़ा, मैया तुमसे नाता जोड़ा तुम्हें नैना निहारे हैं, की मैया आ जाओ, हम नैना बिछाए हैं, कि मैया, आ जाओ आज जाओ, मां आ जाओ। माथे पर सिंदूर है प्यारा, लाल चुनरिया ओढ़ के, आजा सब इस लगाए हैं, के मैया आ जाओ, हम नैना बिछाए हैं, कि मैया, आ जाओ आज जाओ, मां आ जाओ। देर न करो मैया आ भी जाओ, आप भी आओ सब देवों को लाओ हम भवन सजाए हैं मैया आ जाओ

अम्बे अम्बे जय जगदम्बे mata ji bhajan lyrics

  अम्बे अम्बे जय जगदम्बे mata ji bhajan lyrics अम्बे अम्बे, जय जगदम्बे, माता के शुभ नवराते हैं, कर लो जी तैयारियां, जय माता की बोलो सारे, मिलकर नर और नारियां, अम्बे अम्बे, जय जगदम्बे। कोई कहता है, शेरोवाली, कोई कहता है मेहरो वाली, कोई कहता तुझे माँ जगदम्बे, तोड़ दे दुश्मन के तू खम्बे, माँ अम्बे की जय बोलो, मैया अपना द्वारा खोलो, तेरे दर्शन से माँ अम्बे, खिल जाए फुलवारियां, जय माता की बोलो सारे, मिलकर नर और नारियां, अम्बे अम्बे, जय जगदम्बे। कोई शप्तसती का पाठ कराएं, अपने घर में तुझे बुलाए, नव दुर्गा को रोज मनाएं, शाम सवेरे भोग लगाए, नव दुर्गा के घर आने से, कट जाती हैं बीमारिया, जय माता की बोलो सारे, मिलकर नर और नारियां, अम्बे अम्बे, जय जगदम्बे। आठंम के दिन करो कढ़ाई, हलवा पूरी खीर बनाई, माँ की सुन्दर चौकी सजा के, माँ को तुम फिर भोग लगा के, छोटी छोटी कन्या पूजो, जो हैं माँ को प्यारिया, जय माता की बोलो सारे, मिलकर नर और नारियां, अम्बे अम्बे, जय जगदम्बे। अम्बे अम्बे, जय जगदम्बे, माता के शुभ नवराते हैं, कर लो जी तैयारियां, जय माता की बोलो सारे, मिलकर नर और नारियां, अम्बे अम्बे, जय जगदम्ब...

टूटा फूटा सा घर एक बनाया mata ji bhajan lyrics

  टूटा फूटा सा घर एक बनाया mata ji bhajan lyrics टूटा फूटा सा घर एक बनाया, उस में तेरा माँ मंदिर सजाया, मंदिर में माँ मूर्ती बिठा कर, सच्चे दिल से मैया ज्योत जगा कर, अँखियाँ बंद कर करूँ पुकार, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ आजा माँ। मुझको यकीन है, इक दिन माँ आएगी, बिगड़ी मेरी बात बन जायेगी, मन में विश्वास है दिल में जगी आस है, छूटे जग सारा मुझे तेरा एहसास है, अँखियों से माँ रूकती नहीं, अँसुवन की या धार माँ, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ आजा माँ। झूठे जगत की माया ना भाएँ, कितना कोई मुझे समझाए, मैं तो मैया का दरस दीवाना, अपना तुझको जबसे माना, आज नहीं तो कल आओगी, मुझको इंतज़ार माँ, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ आजा माँ। धन दौलत ना सुख की चाहत, करता रहूं सदा तेरी इबादत, हर पल जपूँ तेरे नाम की मैं माला, मन में करो सदा सच का उजाला, चरणों के स्पर्श को राजीव, कब से बेकरार माँ, आजा माँ आजा माँ, आजा माँ आजा माँ।

तेरी किरपा से मैया चलता गुज़ारा mata hi bhajan lyrics

  तेरी किरपा से मैया चलता गुज़ारा mata ji bhajan lyrics तेरी किरपा से मैया चलता गुज़ारा झूठे जहाँ में हमको तेरा ही सहारा, तेरी किरपा से मैया चलता गुज़ारा। नौ दिन के नवराते जब भी हैं आते, सेवक रिझाते मीठे भजन सुनाते, लगता है न्यारा सबको ऐसा नज़ारा, तेरी किरपा से मैया चलता गुज़ारा। झूठे हैं रिश्ते सारे मतलब के नाते, मुश्किल में कोई भी ना नज़दीक आते, मंझधार में थी नैया तुझको पुकारा, तेरी किरपा से मैया चलता गुज़ारा। तक़दीर मेरी मैया तुमने बनाई, उम्मीद हमने मैया तुमसे लगाईं, गुणगान गाये मैया परिवार सारा, तेरी किरपा से मैया चलता गुज़ारा।

अपने चरणों का सेवक बना लो माँ mata ji bhajan lyrics

  अपने चरणों का सेवक बना लो माँ mata ji bhajan lyrics अपने चरणों का सेवक बना लो माँ हमें अपने गले से लगा लो माँ, अपने चरणों का सेवक बना लो माँ, हमें अपने गले से लगा लो माँ। तेरे भवन पर जो भी आये, मुंह माँगा वर तुझसे पाए, कब होगा दीदार माँ तेरा, बैठे हैं हम आस लगाए, अपने गोदी में हमको बिठा लो माँ, अपने चरणों का सेवक बना लो माँ, हमें अपने गले से लगा लो माँ। तेरे हवाले जीवन नैया, कर दी हमने सुनलो ये मैया, बीच भंवर में डूब ना जाए, पार लगा दो बांके खिवैया, मेरी नैया को तुम ही सम्भालो माँ, अपने चरणों का सेवक बना लो माँ, हमें अपने गले से लगा लो माँ। मैं भीाँ आन पड़ा दर तेरे, दूर करो माँ ग़म के अँधेरे, तू ही मा ममता की मूरत, हम बालक अनजान हैं तेरे, बात राणा की अब तो ना टालो माँ, अपने चरणों का सेवक बना लो माँ, हमें अपने गले से लगा लो माँ।

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ganesh ji bhajan lyrics

  मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे bhajan lyrics मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भोले बाबा जी की आँखों के तारे प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना ॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥ तेरी काया कंचन कंचन, किरणों का है जिसमे बसेरा। तेरी सूंड सुंडाली मूरत, तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा । तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार । प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना । ॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥ प्रभु भजन तुम्हारे गाएं, सबसे पहले हम तुमको मनाएं । धुप दीपो की ज्योति जलाएं, मन मंदिर मे झांकी सजाएं । मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान । प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना । ॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥ मेरे विधन विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा । सारे जग मे आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा । बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार । घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना । ॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

कमाल चुनरी mata ji bhajan lyrics

  कमाल चुनरी mata ji bhajan lyrics मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी मेरी मैया ने................... कमाल चुनरी ........कमाल चुनरी झिलमिल सितारों जड़ी माँ की चुनरिया लश्कारा मारे माँ के माथे की बिंदिया सज संवर के है बैठी माँ शेर पुत्री हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी कमाल चुनरी ........कमाल चुनरी लाल चोला माँ का लाल फुलों का हार है हाथों में चूड़ा लाल मेहँदी चटकार है लाल रत्नो की पहनी है मैया मुंदरी हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी कमाल चुनरी ........कमाल चुनरी आये नवराते पावन शुभ घडी आई बच्चो की याद कुंदन माँ को सताई बांटने प्यार पर्वत से मैया उतरी हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी मेरी मैया ने................... कमाल चुनरी ........कमाल चुनरी

तुम लौट के आओ ना गजानन ganesh ji bhajan lyrics

  तुम लौट के आओ ना गजानन ganesh ji bhajan lyrics तुम कहाँ गये गणराज तुम्हे ढूंढ रहा जग आज  तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना  हाथ जोड़ के तुम्हे मनाऊ मोतीचूर का भोग लगाऊ  तुम गौरा के हो बड़े लाडले माँ गौरा की कसम चढाऊ  मोरी सुन लो अरज महाराज तुम हो देवो के सरताज  तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना  रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता हरो हमारे कष्ट विधाता  हम अज्ञानी मुरख बड़े है पूजन अर्चन कुछ नही आता  गिरी हम दु:खो कि गाज भगतो की बचाओ लाज  तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना  तुम कहाँ गये गणराज तुम्हे ढूंढ रहा जग आज  तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ 

मन्नत - तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है mata ji bhajan lyrics

  मन्नत - तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है mata ji bhajan lyrics जहाँ पर बिन मांगे पूरी, हर मन्नत होती है, माँ के चरणों में ही तो, जन्नत होती है, फीके लगते चाँद सितारे, भी माँ तेरे आगे, बार बार मैं वारी जाऊं, नज़र कहीं ना लागे, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी हैं। ममता की तू खान है मैया, तेरा ना कोई मोल, माँ बेटे का रिश्ता सबसे, होता है अनमोल, बेटा जो भूखा हो तो माँ, को भी कुछ ना भाएँ, ना जाने किस रूप में, मैया उसकी भूख मिटाएं, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी हैं। बेओलाद मैं जब कोई, बेटा नीर बहाए, जगदम्बा की चौखट पे, दामन अपना फैलाए, खुशियों से दामन भर दे, गोदी में लाल खिलाए, या तो माँ खुद बन के बेटी, उसके घर आ जाए, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी हैं। माँ की महिमा युगों युगों तक, कभी लिखी ना जाएं, मेरी माँ जब भी मुस्काती, जग जननी दिख जाए, ये ममता का आँचल मैया, मुझसे दूर कभी जाए, माँ का कर्ज ना उतर सके, ये बात प्रकाश बताए, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है, त...

तुम हो गणेश बेमिसाल कहे गौरा राणी ganesh ji bhajan lyrics

  तुम हो गणेश बेमिसाल कहे गौरा राणी ganesh ji bhajan lyrics तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल  कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल नजर ना लागे लागे नज़र का टिका  कुमकुम रोली लागे निका  करे शिव पूजा लिये पूजन का थाल  कहे गौरा राणी.... चन्दन के झुलना में झूले रे गणेशा  रेशम की डोर लागी गोटेदार लेसा  भैया कार्तिकेय देख हो निहाल  कहे गौरा राणी..... बाल गणेश देखो मुस पे विराजे  खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे  बन के चले है जैसे दानवो के काल  कहे गौरा राणी..... तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल  कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल

मां जोवा थारी बाट mata ji bhajan lyrics

  मां जोवा थारी बाट mata ji bhajan lyrics मां जोवा थारी बाट" कहो जी अंबे, आस टूटण लागी मां, कि कद तक जोवां थारी बाट, कहो कीनियाणी मां, रिपु घन घनन घनन घण गाजै, आंसुं देख अव्वल गती आजै, साय करण मत देर लगाजै, तरणी म्हारी भुजलंब तिराजै, अब आस टूटण लागी मां, कहो जी अंबा, आस टूटण लागी मां , कि कद तक जोवां थारी बाट , कहो कीनियाणी मां.... 2 जमपुर जाकर लाल ले आई, झट महिषासुर मार भगाई, साय करण शेखै के धाई, झगड़ू री तरणी तिरवाई, बिड़द मत भूलो मां, कहो जी अंबे, बिड़द थारो लाजै मां, कि कद तक जोवां थारी बाट, कहो कीनियाणी मां..... 2 आवड़ री थानैं आण मेहाई, हर संकट दिखला प्रभुताई, प्रांजल रै मां रहिज्यो सहाई, देवराज नत होकर ध्याई, अब तो आ ज्याओ मां, कहो जी अंबे, अब तो आ ज्याओ मां, कि कद तक जोवां थारी बाट, कहो कीनियाणी मां,

हे गणपति शिव नंदन ganesh ji bhajan lyrics

  हे गणपति शिव नंदन ganesh ji bhajan lyrics हे गणपति शिव नंदन  जरा मुझपे उपकार करो  पुजू मै प्रथम तुमको  मेरी पूजा स्वीकार करो  हे गणपति शिव नंदन तुम हो सहायक सबके गजानन  तुम ही सिरजनहार  समय बुरा ना उस पर आये  ध्याये जो बारम्बार  निस दिन मै करू वंदन  दुखो का सर से भार हरो  हे गणपति शिव नंदन खुशिया उस घर मंगल गाये  वास तेरा हो जहाँ  दुःख की परछाई नहीं आये  बरसे जहाँ महिमा  मुझपर भी दया करो  सुखी मेरा संसार करो  हे गणपति शिव नंदन ज्योतिमई है छवि तुम्हारी  नाश करे अंधकार  विश्व क पालक तुम गणनायक  खुशियों के तुम सार  सबका हित करते हो  प्रभु मेरा उद्धार करो  हे गणपति शिव नंदन तुम आनंद हो परमानन्द हो  सभी सुखो का सार  विघ्न विनाशक गानों के शासक  पूजे तुम्हे संसार  करते विनती तुमसे  हमारा भी अब ध्यान धरो  हे गणपति शिव नंदन

मैया के दर पे नज़ारा मिलता है mata ji bhajan lyrics

  मैया के दर पे नज़ारा मिलता है mata ji bhajan lyrics आओ मैं तुम्हे एक बात बता रहा हूँ। जहाँ तक ये मेरी निगाह जा रही है, मेरी माँ की रेहमत नज़र आ रही है, ना लौटा है आज तक कोई दर से खाली, मुरादों से झोली भरी जा रही है। मैया के दर पे नज़ारा मिलता है, ग़म के मारों को सहारा मिलता है। मैया ने बदली है सबकी तक़दीरें सबकी किश्ती को किनारा मिलता है मैया के दर पे नज़ारा मिलता है, ग़म के मारों को सहारा मिलता है। आज माँ के जागरण की रात है आई आज खुशियों की हमें सौगात है आई है बड़ी प्यारी बड़ी न्यारी बड़ी पावन माँ के दर्शन के लिए मैं भेंट हूँ लाइ सारे भक्तों को सहारा मिलता है ग़म के मारों को सहारा मिलता है मैया के दर पे नज़ारा मिलता है, ग़म के मारों को सहारा मिलता है। भर दे दामन में सुख सागर के मोती तू ही रचना में जगा मेरे ज्ञान की ज्योति तेरी कला की कलियों से महके जीवन मेरा अमृत की वर्षा सारे ही पापों को धोती माँ की चौखट से नज़ारा मिलता है ग़म के मारों को सहारा मिलता है मैया के दर पे नज़ारा मिलता है, ग़म के मारों को सहारा मिलता है। बेसहारों को सहारा मिल ही जाएगा माँ की ममता का सहारा मिल ही जाएग...

श्री गणेश गणेश शरणम ममः श्री लम्बोदर शरणम ममः ganesh ji bhajan lyrics

  श्री गणेश गणेश शरणम ममः श्री लम्बोदर शरणम ममः ganesh ji bhajan lyrics श्री गणेश गणेश शरणम ममः, श्री लम्बोदर शरणम ममः, श्री गजानन शरणम् ममः, श्री विघ्नराज शरणम् ममः, श्री गणेश गणेश शरणम ममः, श्री लम्बोदर शरणम ममः, श्री गजानन शरणम् ममः, श्री विघ्नराज शरणम् ममः, श्री गणेश गणेश शरणम ममः, श्री लम्बोदर शरणम ममः, श्री गजानन शरणम् ममः, श्री विघ्नराज शरणम् ममः, श्री गणेश गणेश शरणम ममः, श्री लम्बोदर शरणम ममः, गौरी पुत्र को सुमिरन करके,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः, श्री लम्बोदर शरणम ममः, गौरी पुत्र को सुमिरन करके,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः, श्री लम्बोदर शरणम ममः, श्री गजानन शरणम् ममः, श्री विघ्नराज शरणम् ममः, आकाश और पाताल बोले,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः,  वन वन की हरियाली बोले,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः,  श्री एकदन्त शरणम ममः,  सूर्य चंद्र ब्रह्माण्ड बोले,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः,  सर्व जगत व्यापक बोले, श्री गणेश गणेश शरणम ममः,  श्री गणेश गणेश शरणम ममः, ...

मैया मेरी मैया mata ji bhajan lyrics

  मैया मेरी मैया mata ji bhajan lyrics मैया मेरी मैया, ओ मैया, डौल रही है तूफानों में, पार लगादो नैया मैया मेरी मैया, ओ मैया। सुना है तेरे भक्तों की कभी, हार नहीं होती है, उनको तो इस दुनिया की, दरकार नहीं होती है, तू ही जग की पालक है , और तू ही जगत रचैया मैया मेरी मैया, ओ मैया, डौल रही है तूफानों में, पार लगादो नैया मैया मेरी मैया, ओ मैया। मन में ले विश्वास जो तेरे, दर पे आ जाता है झोली छोटी पड़ जाता है, इतना पा जाता है मुझको भी अपना लो अब तो, थाम लो मेरी कलैया, मैया मेरी मैया, ओ मैया, डौल रही है तूफानों में, पार लगादो नैया मैया मेरी मैया, ओ मैया। जब तक सांस चलेगी, तेरा भजन मैं करता रहूँगा, चौखट पर मैं बैठ के तेरी, हाज़िरी भरता रहूँगा, पार करा दो भव सागर से, बनके मेरी खिवैया, मैया मेरी मैया, ओ मैया, डौल रही है तूफानों में, पार लगादो नैया मैया मेरी मैया, ओ मैया।

अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति ganesh ji bhajan lyrics

  अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति ganesh ji bhajan lyrics श्री विनायक सदा सहायक, श्री विनायक सदा सहायक, अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति, तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति, तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, ये हैं दुखहर्ता भयहारी मूर्ति, तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, जय जय जय जय जय जय जय जय, हो लाखों ही सवालियों के सुनेगी सवाल ये, धन सम्प्पति देके करेगी निहाल ये, लाखों ही सवालियों के सुनेगी सवाल ये, धन सम्प्पति देके करेगी निहाल ये, प्रभु जी की ये सुखकारी मूर्ति, तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति, तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति, तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, जिनके घरों में हुआ इसका निवास रे, पूरी होगी उनकी तो हर एक आस रे, जिनके घरों में हुआ इसका निवास रे, पूरी होगी उनकी तो हर एक आस रे, गुनों से भरी है गुनकारी मूर्ति, तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति, अष्टविनायक की ये...

मैया तू जाने mata ji bhajan lyrics

  मैया तू जाने mata ji bhajan lyrics माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी, दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी। आई हूँ चरणों में अर्ज़ी लगाने आगे तू जाने तेरा काम जाने माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी, दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी। राख मुझे तू राजमहल में, चाहे झोपड़ियों में, चाहे दे सिंहासन चाहे, भटका तू गलियों में, तुझसे ना कोई शिकवा करुँगी, जैसे रखेगी वैसे रहूंगी, मैया आई अपने मन की बात बताने, आगे तू जाने तेरा काम जाने माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी, दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी। है तीनो लोको पे मैया, एक तेरी ही सत्ता, बिन तेरी मर्ज़ी के जग में, ना हिल सकता पत्ता, तेरे हवाले है मेरी नैया, पार लगा या डुबो दे तू मैया, आई जीवन की डोर थमाने, आगे तू जाने तेरा काम जाने, माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी, दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी। अष्ट सिद्धि नवनिधि की दाता, और मैं दीन भिखारन, भीख दया की मांगे बस, इतनी ये तेरी पुजारन मांगू खज़ाना ना मेहले दुमहले, जाउंगी कहीं ना अपने हाथ फैलाने आगे तू जाने तेरा काम जाने माँ तेरे हाथों में तक़दीर मेरी, दुःख दे या सुख दे मर्ज़ी है तेरी।

प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे ganesh ji bhajan lyrics

  प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे ganesh ji bhajan lyrics गणपति गणपति गणपति मिलके कहते हैं सारे , प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे, गणपति गणपति गणपति बप्पा मोरिया, गणपति गणपति गणपति बप्पा मोरिया,  तुम हो देवों के देवा, कहता वेदों का लेखा, आज शुभ दिन मिला है, चमकी किस्मत की रेखा, बिगड़े काज सँवारे, सबके कष्ट निवारें, प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे गणपति गणपति गणपति बप्पा मोरिया, गौरा दुख विनाशक तुम हो भूत गणानि, रिद्धि सिद्धि के दाता क्या कहूं इत्यादि, माथे चंदा तुम्हारे चमके चमका मारें, प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे, गणपति गणपति गणपति बप्पा मोरिया, आज श्रद्धा सुमन मन गुल से चुन चुन के लाऊँ, बीच सभा में ना बेथुन मगन हो इस धुन में गाऊं, कहती हैं ये बहारें और अम्बर के तारें, प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे, गणपति गणपति गणपति बप्पा मोरिया,

तेरा दरबार ही मैया बस मुझे प्यारा है mata ji bhajan lyrics

  तेरा दरबार ही मैया बस मुझे प्यारा है mata ji bhajan lyrics तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है, यूँ ही झुकती नही दुनियाँ, मिले सहारा है, तेरा दरबार ही मईया, तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है। मैंने जब जब ही पुकारा है, माँ तू आई है, तेरी कृपा जग की जननी, मैंने पाई है, मेरा तुमने सारा जीवन, है माँ सवारा है, तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है। लेने वाली दुनियाँ देने वाली दाती तू, खाली झोली को भरे रोतो को हसाती तू, अम्बे संसार में तेरा ये ढंग न्यारा है, तेरा दरबार ही मईया, तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है। तीनों लोकों में भवानी माँ , तुमसा कोई नहीं, मुनियों गुणियों ने सभी ने ये ही बात कही, चारों वेदों का माता ये ही अब इशारा है, तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है। सुनती आई हो अपने भक्तों की फरियाद सदा, जो भी ले नाम तेरा बढ़ती है औकात सदा, तेरे भूलन ने तेरा नाम ही पुकारा है, तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है। तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है, यूँ ही झुकती नही दुनियाँ, मिले सहारा है, तेरा दरबार ही मईया, तेरा दरबार ही मैया, बस मुझे प्यारा है।

तुम देवो के सरताज़ तुम्हारा चारोँ तरफ है राज ganesh ji bhajan lyrics

  तुम देवो के सरताज़ तुम्हारा चारोँ तरफ है राज ganesh ji bhajan lyrics तुम देवो के सरताज़, तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति, तुम देवों के सरताज़, तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज़, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति, शिव जी पिता गोरा महतारी, मूषक राज है तेरी ही सवारी, तेरा सर्व प्रथम आगाज़, तुम्हारा चारो तरफ है राज, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति, स्वर्ग सिंघासन पे आप बिराजै, रिद्धि सीधी भी अंग संग साजै, तुम बिन कोई होव् हैं काज, तुम्हारा चारो तरफ है राज, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति, मंगल करता शुभ फल दायक, देवों के तुम तो महानायक, सारी दुनिया तुम पर नाज़, तुम्हारा चारो तरफ है राज, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति, जय दामोदर जय हो गणेशा, किरपा तुम करते हो हमेशा रखों शर्मा संजय की लाज, तुम्हारा चारो तरफ है राज, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति,  तुम देवो के सरताज़, तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति, तुम देवों के सरताज़, तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज़, गजानन गणपति, गजानन्द गणपति,

माँ भरती झोलियाँ mata ji bhajan lyrics

  माँ भरती झोलियाँ mata ji bhajan lyrics तेरी जय हो माँ जगदम्बे, भरती हो खाली झोलियाँ, तेरे दर पे रोज दीवाली, और सदा मने है होलियाँ, तेरी जय हो माँ जगदम्बे, भरती हो खाली झोलियाँ, लाल चुनरियाँ लेके आये, तेरे बालक प्यारे, लम्बी लगे कतारे बोले, जय माता की सारे, सब मन से तुम्हे पुकारे, और बोले मीठी बोलियाँ, तेरी जय हो माँ जगदम्बे, भरती हो खाली झोलियाँ, मंगल करणी संकट हरणी, तेरी माया न्यारी पार ना कोई पाया मैया, तेरी महिमा भारी, तेरे द्वारे जो भी आया, हुई दूर दुखो टोलिया, तेरी जय हो माँ जगदम्बे, भरती हो खाली झोलियाँ, पान सुपारी ध्वजा नारियल, तेरी भेट चढ़ाये, कोई प्लेन से कोई ट्रैन से, कोई गाड़ी से आये, कोई ऐसा रुतबा पाए जो चढ़के आये पोडिया तेरी जय हो माँ जगदम्बे भरती हो खाली झोलियाँ, जीवन सफल हुआ हरीश, जिसकी माँ से लौ लागी भाव में भर कर भेट सुनाता, आया भूलन त्यागी, सब खिले हुए है मुखड़े और माथे लागी रोलिया तेरी जय हो माँ जगदम्बे भरती हो खाली झोलियाँ,

गजानंन बेगा आओ साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं ganesh ji bhajan lyrics

  गजानंन बेगा आओ साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं ganesh ji bhajan lyrics आओ गजानंद प्यारा, बेगा पधारो गणपति जी, दुन्दाला, सुंडाळा, गजानंन बेगा आओ, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं, गजानन्द बेगा आओं, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं। शुभ लाभ थे सबने बाँटों, भंडारा में थाके काहे को घाटो, सबसे पहले थाने मनावा गणपति जी, दुन्दाला, सुंडाळा, गजानंन बेगा आओ, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं, गजानन्द बेगा आओं, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं। महिमा निराली देवा थाकि गजानंद, रिद्धि सिद्धि पति पूर्ण ब्रम्हानंद, मोदक को थे भोग लगाओ गणपति जी, दुन्दाला, सुंडाला, दुन्दाला, सुंडाळा, गजानंन बेगा आओ, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं, गजानन्द बेगा आओं, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं। माता पिता छे थाका गौरी शंकर, ज्यां का गला में सोहे नाग भयंकर, गंगा ज्यांके सर पे विराजे गणपति जी, दुन्दाला, सुंडाला, दुन्दाला, सुंडाळा, गजानंन बेगा आओ, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं, गजानन्द बेगा आओं, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं। आओ गजानंद प्यारा, बेगा पधारो गणपति जी, दुन्दाला, सुंडाळा, गजानंन बेगा आओ, साथ रिद्धि सिद्धि ने ल्याओं, गजानन्द बेगा आओं, साथ र...

बड़ी मशहूर है तू भक्तो से दूर है mata ji bhajan lyrics

  बड़ी मशहूर है तू भक्तो से दूर है mata ji bhajan lyrics बड़ी मशहूर है तू भक्तो से दूर है, तू कैसे में आउ तेरे द्वार पे, बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे, कोई नहीं पास मेरे बुरे हालात मेरे, कैसे में आउ तेरे द्वार पे, बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे। नैया हमारी मैया फंसी मझधार है, तेरे सिवा ना मैया कोई खेवनहार है, कर बेडा पार मैया होगा उपकार, मेरा कर बेडा पार मैया होगा उद्धार मेरा, कैसे में आउ तेरे द्वार पे बता दे रे मैया, कैसे में आउ तेरे द्वार पे। झूठा झंझाल मैया झूठा संसार है झूठी, इस माया में फसे तेरे लाल है, अब तो संभाल मैया हुआ बेहाल है, कैसे में आउ तेरे द्वार पे, बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे देना सहारा मैया भक्तों की पुकार है, आजा भवानी आजा तेरा इंतज़ार है, कब स्वीकार अर्जी कब से लगाईं है, कैसे में आउ तेरे द्वार पे, बता दे रे मैया कैसे में आउ तेरे द्वार पे।

सुबह सुबह ले गणपति नाम bhajan lyrics

  सुबह सुबह ले गणपति नाम bhajan lyrics ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। सुबह सुबह ले, गणपति नाम, बन जाएंगे, बिगड़े काम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, कट जाएंगे कष्ट तमाम, ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। अष्ट विनायक रूप विराजै, मंदिर में एक दन्त भगवान, फिसले जब कोई मार्ग से अपने, हाथ बढ़ा उसे लेते थाम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, कट जाएंगे कष्ट तमाम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, बन जाएंगे, बिगड़े काम, ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। मूषक की करके तू सवारी, मात पिता को किया प्रणाम, उनके चक्कर काट के कर लिया, तूने दर्शन चारों धाम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, कट जाएंगे कष्ट तमाम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, बन जाएंगे, बिगड़े काम, ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। तेरी पूजा बिन हो अधूरे, जीवन के हर एक शुभ काम, मंगल कार्य करने से पहले, लेते बप्पा तेरा नाम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, कट जाएंगे कष्ट तमाम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, बन जाएंगे, बिगड़े काम, ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। ओम गजाननाय, ॐ गजाननाय। सुबह सुबह ले, गणपति नाम, कट जाएंगे कष्ट तमाम, सुबह सुबह ले, गणपति नाम, बन जाएंगे, बिगड़े क...

माता थारो ऊंचो द्वारो म्हाने प्यारो लागे bhajan lyrics

  माता थारो ऊंचो द्वारो म्हाने प्यारो लागे bhajan lyrics माता थारो ऊंचो द्वारो, म्हाने प्यारो लागे, न्यारो न्यारो लागे, म्हारे कुल की देवी, म्हाने राज रानी लागे। थारी कृपा सूं मैया, सोइ किस्मत जागी, थारे राज में महारानी, पुरो ठाट बाजे, म्हारे कुल की देवी, म्हाने राज रानी लागे। लाल चुनरिया धजा नारियल, थारे भेंट चढ़ावा, हलवा पूरी चना को मैया, थाने भोग लगावा, थारे नवराते में मैया, कंजका जिमावां, म्हारे कुल की देवी, म्हाने राज रानी लागे। माता थारो ऊंचो द्वारो, म्हाने प्यारो लागे, न्यारो न्यारो लागे, म्हारे कुल की देवी, म्हाने राज रानी लागे।

ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया bhajan lyrics

  ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया  bhajan lyrics जबसे देखा तुम्हे जाने क्या हो गया, ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया। तू दाता है, तेरा पुजारी हूँ मैं, तेरे दर का एक भिखारी हूँ मैं, तेरी चौखट पे जा, दिल मेरा खो गया, ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया। जबसे देखा तुम्हे जाने क्या हो गया, ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया। जब से बाबा मुझे तेरी भक्ति मिली, मेरे मुरझाए मन की कलियाँ खिली, जो ना सोचा कभी, वो ही हो गया, ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया, ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया। तेरे दरबार की वाह अजब शान है, जो भी देखे तुझे वो ही कुर्बान है, तेरी भक्ति का मुझपे नशा छा गया, ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया। ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया। शर्मा जब तेरी झांकी का दर्शन किया, तेरे चरणों में तन मन ये अर्पण किया, एक दफा तेरी नगरी में जो भी गया, ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया। ए गौरा मा के लाल मैं तेरा हो गया।

अपनी शरण में रखलो माँ mata ji bhajan lyrics

  अपनी शरण में रखलो माँ mata ji bhajan lyrics छोड़ के सारे जग को आये, तेरी शरण में माँ अपनी शरण में रखलो माँ, अपनी शरण में रख लो माँ, छोड़ के सारे जग को आये, तेरी शरण में माँ अपनी शरण में रखलो माँ, अपनी शरण में रख लो माँ, मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ। शेरोवाली मैया तेरे भवन की शोभा न्यारी, बीच गुफा में बैठी मैया लगती प्यारी प्यारी, गंगा की धरा बहती है तेरे चरण में माँ, अपनी शरण में रख लो माँ, मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ। कोई चढ़ावे सुआ छोला कोई चढ़ावे चुनरी, सोने का कोई छतर चढ़ावे कोई चढ़ावे मुंदरी, ना छोटा न बड़ा है कोई तेरी नज़र में माँ, अपनी शरण में रख लो माँ, मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ। शेरोवाली मैया मेरी सब पे करुणा करती, जो भी आये मनसा लेकर मनसा पूरी करती, चंद्र को भी अपने चरणों का दास बना लो माँ, अपनी शरण में रख लो माँ, मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ।