लो आ गए मेरी मैया नवरात्रे mata ji bhajan lyrics लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे, अब नौ दिन के करेंगे, माता तेरे जगराते, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। बड़ा ही प्यारा लगेगा, के जब दरबार सजेगा, ओ मैया शेरो वाली, का श्रृंगार जो होगा, लाल चुनरिया ओढ़ के मैया, दर्शन देंगे सबको। लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। नौ दिन मैया के प्यारे, नौ रूप हैं बड़े निराले, तेरे हरेक रूप का दर्शन चाहे, तेरे ये दीवाने, तू ही है दुर्गा काली, तू ही है वैष्णो रानी, तू ही लाटा वाली, तू ही है शारदा रानी, तू जगदम्बा तू ही भवानी, तू ही ज्योता वाली, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। ममता मई माँ, ममता दिखा दे, करुणा का रस तू बरसा दे, ममता भरे इस दिल में माता, हम चाहें छोटा सा कोना, तेरे आँचल की छाया, में हम सब रहना चाहें, ना करना तू दूर खुद से, तेरे बिन रह ना पाएं। महरा वाली मेहराँ कर दे, झोली सबकी भर दे, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे। लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे, अब नौ दिन के करेंगे, माता तेरे जगराते, लो आ गए, आ गए, आ गए, मेरी मैया नवरात्रे।
A Bhajan has no set of rules, just a musical, melodic and communicative song. Popular Shri Krishna, Hanuman, Balaji, Mata, Devi, Shri Ram