तेरा दरबार ही मैया बस मुझे प्यारा है mata ji bhajan lyrics
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है,
यूँ ही झुकती नही दुनियाँ,
मिले सहारा है,
तेरा दरबार ही मईया,
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है।
मैंने जब जब ही पुकारा है,
माँ तू आई है,
तेरी कृपा जग की जननी,
मैंने पाई है,
मेरा तुमने सारा जीवन,
है माँ सवारा है,
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है।
लेने वाली दुनियाँ देने वाली दाती तू,
खाली झोली को भरे रोतो को हसाती तू,
अम्बे संसार में तेरा ये ढंग न्यारा है,
तेरा दरबार ही मईया,
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है।
तीनों लोकों में भवानी माँ , तुमसा कोई नहीं,
मुनियों गुणियों ने सभी ने ये ही बात कही,
चारों वेदों का माता ये ही अब इशारा है,
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है।
सुनती आई हो अपने भक्तों की फरियाद सदा,
जो भी ले नाम तेरा बढ़ती है औकात सदा,
तेरे भूलन ने तेरा नाम ही पुकारा है,
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है।
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है,
यूँ ही झुकती नही दुनियाँ,
मिले सहारा है,
तेरा दरबार ही मईया,
तेरा दरबार ही मैया,
बस मुझे प्यारा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें