अपनी शरण में रखलो माँ mata ji bhajan lyrics
छोड़ के सारे जग को आये,
तेरी शरण में माँ
अपनी शरण में रखलो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
छोड़ के सारे जग को आये,
तेरी शरण में माँ
अपनी शरण में रखलो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ।
शेरोवाली मैया तेरे भवन की शोभा न्यारी,
बीच गुफा में बैठी मैया लगती प्यारी प्यारी,
गंगा की धरा बहती है तेरे चरण में माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ।
कोई चढ़ावे सुआ छोला कोई चढ़ावे चुनरी,
सोने का कोई छतर चढ़ावे कोई चढ़ावे मुंदरी,
ना छोटा न बड़ा है कोई तेरी नज़र में माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ।
शेरोवाली मैया मेरी सब पे करुणा करती,
जो भी आये मनसा लेकर मनसा पूरी करती,
चंद्र को भी अपने चरणों का दास बना लो माँ,
अपनी शरण में रख लो माँ,
मेरी माँ मेरी माँ भोली माँ मेरी माँ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें