मैया मेरी मैया mata ji bhajan lyrics
मैया मेरी मैया, ओ मैया,
डौल रही है तूफानों में,
पार लगादो नैया
मैया मेरी मैया, ओ मैया।
सुना है तेरे भक्तों की कभी,
हार नहीं होती है,
उनको तो इस दुनिया की,
दरकार नहीं होती है,
तू ही जग की पालक है ,
और तू ही जगत रचैया
मैया मेरी मैया, ओ मैया,
डौल रही है तूफानों में,
पार लगादो नैया
मैया मेरी मैया, ओ मैया।
मन में ले विश्वास जो तेरे,
दर पे आ जाता है
झोली छोटी पड़ जाता है,
इतना पा जाता है
मुझको भी अपना लो अब तो,
थाम लो मेरी कलैया,
मैया मेरी मैया, ओ मैया,
डौल रही है तूफानों में,
पार लगादो नैया
मैया मेरी मैया, ओ मैया।
जब तक सांस चलेगी,
तेरा भजन मैं करता रहूँगा,
चौखट पर मैं बैठ के तेरी,
हाज़िरी भरता रहूँगा,
पार करा दो भव सागर से,
बनके मेरी खिवैया,
मैया मेरी मैया, ओ मैया,
डौल रही है तूफानों में,
पार लगादो नैया
मैया मेरी मैया, ओ मैया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें