तुम देवो के सरताज़ तुम्हारा चारोँ तरफ है राज ganesh ji bhajan lyrics
तुम देवो के सरताज़,
तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
तुम देवों के सरताज़,
तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज़,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
शिव जी पिता गोरा महतारी,
मूषक राज है तेरी ही सवारी,
तेरा सर्व प्रथम आगाज़,
तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
स्वर्ग सिंघासन पे आप बिराजै,
रिद्धि सीधी भी अंग संग साजै,
तुम बिन कोई होव् हैं काज,
तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
मंगल करता शुभ फल दायक,
देवों के तुम तो महानायक,
सारी दुनिया तुम पर नाज़,
तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
जय दामोदर जय हो गणेशा,
किरपा तुम करते हो हमेशा
रखों शर्मा संजय की लाज,
तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
तुम देवो के सरताज़,
तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
तुम देवों के सरताज़,
तुम्हारा चारोँ तरफ हे राज़,
गजानन गणपति,
गजानन्द गणपति,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें