Agar aap bhi sai baba ke bhajan sunna pasand karte hai aur sai baba bhajan gaana chahte hai to is article me aapko sai baba bhajan lyrics ka bohot hi acha collection dekhne ko milega.
In sai baba bhajan lyrics ko padh kar aap sai baba ke bhajan ga sakte hai.
Best sai baba bhajan lyrics
साई बाबा की क्या बात है लिरिक्स
साई राम, साई राम,
मेरा प्यारा साई राम,
साई बाबा की क्या बात है,
देता हर गम में ये साथ है,
मेरी हस्ती क्या झूमूँ गाउँ,
ये तो उनकी करामात है,
साई बाबा की क्या बात है,
देता हर गम में ये साथ है।
झूठी बातें तो दुनियाँ करे,
वक़्त पड़ते ही बदले सारे,
साई बदले कभी ना नज़र,
करता कृपा की बरसात है,
साई बाबा की क्या बात है,
देता हर गम में ये साथ है।
छोड़ दे झूठे बंधन प्यारे,
मतलब के है रिश्ते सारे,
सच्चे मन से तू आकर के देख,
साई बाबा तेरे साथ है,
साई बाबा की क्या बात है,
देता हर गम में ये साथ है।
बिन माँगे ये भरदे झोली,
माँगने की ज़रूरत नहीं,
अब तो पहले दीवाने तेरी,
झोली भरता ये दिन रात है,
साई बाबा की क्या बात है,
देता हर गम में ये साथ है।
साई बाबा की क्या बात है,
देता हर गम में ये साथ है,
मेरी हस्ती क्या झूमूँ गाउँ,
ये तो उनकी करामात है,
साई बाबा की क्या बात है,
देता हर गम में ये साथ है।
प्यार ही है धरम कहा तूने लिरिक्स
प्यार ही है धरम, कहा तूने,
देदो मुझे अपने गम, कहा तूने,
कहा तूने साई तूने,
प्यार ही है धरम कहा तूने,
देदो मुझे अपने गम कहा तूने
प्यार ही है धरम, कहा तूने,
देदो मुझे अपने गम, कहा तूने।
तू ज़मीं साई, आसमां है तू,
सूर्य दिन रैना, चंद्रमा है तू,
सूर्य दिन रैना, चन्द्रमा है तू,
माया तो है भरम कहा तूने,
प्यार ही है धरम, कहा तूने,
देदो मुझे अपने गम, कहा तूने।
प्यार ही है धरम, कहा तूने,
देदो मुझे अपने गम, कहा तूने,
कहा तूने साई तूने,
प्यार ही है धरम कहा तूने,
देदो मुझे अपने गम कहा तूने
प्यार ही है धरम, कहा तूने,
देदो मुझे अपने गम, कहा तूने।
तुम्हारा ही सहारा है शिरडी वाले लिरिक्स
तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले,
जीवन नैयाँ तेरे हवाले,
तू ही इसको संभालेगा,
मुझको तो विश्वाश है,
तुझपर आके मुझे बचालेगा,
तुझ बिन कोई ना है,
हमारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
तू ही सारे जग का रचैया,
तू ही पार लगैया है,
तू ही माँझी तू ही साथी,
तू ही मेरा खिवैया,
एक भरोसा मुझको तुम्हारा,
तुम्हारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
कोई कहता अदि तुझको,
कोई कहे अनंता है,
श्याम कहे चौखट पे तेरी,
सब का काम ही बनता है,
भक्तों का तू गुजारा है रे,
गुजारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले, शिरडी वाले,
शिरडी वाले, शिरडी वाले।
विपदा ने घेरा मेरे साई अब तो आओ लिरिक्स
टूटे साँसों की डोरी,
अब आकर धीर बंधाओ,
विपदा ने घेरा मेरे साई,
अब तो आओ
टूटे साँसों की डोरी,
अब आकर धीर बंधाओ।
फूल तेरी बगिया के हम,
सब ऐसे हैं मुरझाएं,
चल रही देखो कैसी आंधी,
कुछ भी बच ना पाएं,
उजड़े हुए गुलशन को,
फिर से तुम ही बसाओ,
विपदा ने घेरा मेरे साई,
अब तो आओ
टूटे साँसों की डोरी,
अब आकर धीर बंधाओ।
जो ना सोचा वक़्त ने ऐसा,
मुझको खेल दिखाए
रहम से तेरे कांच का,
टुकड़ा भी हीरा बन जाए
विनती करता टीटू अब,
तुम ही राह दिखाओ
विपदा ने घेरा मेरे साई,
अब तो आओ
टूटे साँसों की डोरी,
अब आकर धीर बंधाओ।
फ़ुरसत मिले तो साईं मेरे घर आना लिरिक्स
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना।
मेरी कुटियाँ में आकर के भाग जगाना,
फ़ुरसत मिले तो साईं मेरे घर आना।
राह निहारूँ मैं तो बेठी बाबा इन्तजार में,
दीवानी बनी हूँ साईं आप के ही प्यार में,
कब आओगे, जरा ये तो बताना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना,
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना।
मेरे घर जब आओगे, तो चरणों को पखारूँगी,
सामने बैठा के दाता तुम को निहारूँगी,
दिल में बसा जो प्यार तुम्हे है दिखाना,
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना,
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना।
राह ना सूझें कोई,
मुझको आके राह दिखा दो,
दुःखों का अँधेरा मेरा साईं हटा दो,
बनके खिवैयाँ नैया पार लगाना,
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना,
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना।
फुर्सत मिले तो साई मेरे घर आना,
दर्शन की प्यास मेरी आके बुझाना।
मेरी कुटियाँ में आकर के भाग जगाना,
फ़ुरसत मिले तो साईं मेरे घर आना।
साई तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है,
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
तू ही मेरी नाँव का माँझी,
तू ही पतवार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
हो अगर अच्छा माँझी,
नाँव फिर पार होती,
किसी की बीच भँवर में,
फिर न दरक़ार होती,
अब तो तेरे ही हवाले,
अब तो तेरे ही हवाले,
मेरा घर बार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा साथ जो पाया
जब भी तुझको पुकार,
अपने ही पास पाया,
मुझपे अहसान तेरा,
मुझपे अहसान तेरा,
साई जी आपार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
पड़ी जब विपदा हम पर,
तो बाबा तुमने टाला,
दया जिस पर तुमने की,
हो गया किस्मत वाला
जो भी तेरे दर पे आया,
जो भी तेरे दर पे आया,
उसका बेड़ा पार है।
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
मुझे पग पग पर बाबा,
सहारा तुमने दिया है,
ज़िन्दगी भर जीने का,
गुज़ारा तुमने दिया है,
विष्णु पे साई तेरा,
विष्णु पे साई तेरा,
बड़ा उपकार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है,
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
तू ही मेरी नाँव का माँझी,
तू ही पतवार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
लगाओ साई का जयकारा लिरिक्स
देव बहोत देखे मैंने,
ना देखा ऐसा देव,
जो माँगा वो दे दिया,
वो है एक साई देव,
साई हमारा सबसे है प्यारा,
सबसे सुन्दर सबसे न्यारा,
झूमो साई के दीवानो,
लगाओ साई का जयकारा,
की साई बाबा लगे प्यारा,
की साई बाबा लगे प्यारा,
लगाओ साई का जयकारा।
हम सबका साई रखवाला,
बाबा अपना शिर्डीवाला,
सबका पालनहारा,
ये बाबा, साई राम हमारा।
झूमो साई के दीवानो,
लगाओ साई का जयकारा,
पूरी हुई हर मनोकामना,
हुआ जबसे तेरा सामना,
सूरज सा चमकाया,
मेरी किसमत का सितारा,
झूमो साई के दीवानो,
लगाओ साई का जयकारा,
चाँद सूरज सी छवि तुम्हारी,
पूजा करे है दुनिया सारी,
मैंने तुझे स्वीकारा,
तभी तो साई साई पुकारा,
झूमो साई के दीवानो,
लगाओ साई का जयकारा,
साई जी मेरा हाल पूछ दे लिरिक्स
मेन्नू बच्चियाँ दे वांगु गल ला के,
साई जी मेरा हाल पूछ दे,
हाल पुछदे मेरा हाल पुछदे,
बड़े प्यार नाल गोदी च बिठा के,
साईजी मेरा हाल पूछ दे।
साईं उते मेरा विश्वास बनिया,
जदो दा मैं साईं दा दास बनिया,
बड़े लाडा नाळ लाड लडा के,
साई जी मेरा हाल पूछ दे,
मेन्नू बच्चियाँ दे वांगु गल ला के,
साईजी मेरा हाल पूछ दे,
पल विच मेनू सारे दुःख भूल गए,
बंद तकदीरा वाले बूहे खुल गए,
हत्थ प्यार वाला सर ते फिरा के,
साई जी मेरा हाल पूछ दे,
मेन्नू बच्चियाँ दे वांगु गल ला के,
साईजी मेरा हाल पूछ दे,
जीवन साईं ते पूरी आस रखदा,
मुदित भी गुण गाता नहीं थकदा,
मेनू चरना दे कौल बिठा के,
साई जी मेरा हाल पूछ दे,
मेन्नू बच्चियाँ दे वांगु गल ला के,
साईजी मेरा हाल पूछ दे,
सुन लो साईं बाबा विनती हमारी लिरिक्स
नित नित, हर छिन, हर पल हर दिन,
दिल में बसे तू साईं,
सुन लो साईं बाबा, विनती हमारी,
कर लो भक्तों में, गिनती हमारी,
नित नित, हर छिन, हर पल हर दिन,
दिल में बसे तू साईं,
सुन लो साईं बाबा, विनती हमारी,
कर लो भक्तोँ में, गिनती हमारीं।
जागी तेरे दर्शन की है, दिल में आशा,
पूरी कर शिरडी वाले,ये अभिलाषा,
साईं मेरे साईं, चरणों में तेरे,
काटूँ उमरिया सारी,
सुन लो साईं बाबा, विनती हमारी,
कर लो भक्तों में, गिनती हमारी,
नित नित, हर छिन, हर पल हर दिन,
दिल में बसे तू साईं,
सुन लो साईं बाबा, विनती हमारी,
कर लो भक्तोँ में,गिनती हमारीं।
साईं साईं बोलो, साईं साईं साईं।
तेरी महिमा तू जाने साईं बाबा,
अब तो दर्शन दे दे मुझको मेरे बाबा,
तेरा रस्ता तकते तकते,
हो गए नैना भारी,
सुन लो साईं बाबा, विनती हमारी,
कर लो भक्तोँ में,गिनती हमारीं।
साईं साईं बोलो, साईं साईं साईं।
क्या राज़ है मेरे साई सबसे छिपा रहे हो राज ए साईं लिरिक्स
तुम फ़कीर होकर भी बांटते खैरात हो ,
तुम नहीं फ़कीर साई सबके दीनानाथ हो,
सारी दुनियाँ से जुदा आपका अंदाज़ है,
इस फकीरी में तुम्हारा कुछ न कुछ तो राज़ है।
खुद माँगते हो भिक्षा सबको खिला रहे हो,
बिगड़ा हुआ मुकद्दर पल में बना रहे हो,
क्या राज़ है मेरे साई सबसे छिपा रहे हो,
मेरा पीर तू मेरा मौला तू मेरा शिरडी वाला साई तू।
कड़वा दी नीम तुमने मीठा बनाया साई,
अपनी दया से जल का दीपक जलाया साईं,
हर रोज़ नया तुम जलवा दिखा रहे हो,
क्या राज़ है मेरे साई सबसे छिपा रहे हो ।
आँखों में तेरे धरती आकाश दोनों दिखते,
तेरे इशारे पर ही ये चाँद तारे ढ़लते,
पर देखें जहाँ तुम नंगे पाँव जा रहे हो,
क्या राज़ है मेरे साई सबसे छिपा रहे हो।
कहते सभी ये तुमने त्यागा शरीर अपना,
हमको तो अब तलक भी लगता है एक सपना,
साई कैसे फिर तुम दर्शन दिखा रहे हो,
क्या राज़ है मेरे साई सबसे छिपा रहे हो,
मेरा पीर तू मेरा मौला तू मेरा शिरडी वाला साई तू।
जहाँ दुनियाँ हाथ पसारे चले जीवन साईं सहारे लिरिक्स
जहाँ दुनियाँ हाथ पसारे, चले जीवन साईं सहारे,
यही सुनते है सब की पुकार मेरे साईं जैसा कोई नहीं,
जहाँ दुनियाँ हाथ पसारे, चले जीवन साईं सहारे।
ये जानते है तेरी मजबूरियां,
तेरी खुशियों से किनती है दूरियाँ,
कैसे किसने तेरा दिल तोड़ा,
कैसे किस से हुआ है बिछोड़ा,
बाबा जानते है पीड पराई,
तुझे होती कहा तन्हाईं,
तेरी ग़म से क्यों आँख भर आई,
कली जीवन की क्यों है मुरजाई,
तेरी सुनेंगे दिल की बातें,
होंगी ख़ुशी में सुख की रातें,
कट जायेगे सारे क्लेश,
मेरे साईं जैसा कोई नहीं,
मेरे बाबा जैसा कोई नही।
क्या तड़पन है क्या धड़कन,
बड जाती है क्यों ये उलझन,
मोह माया की ये छाया,
सब देख के मन घबराया,
दुःख सुख में तब बदलेगा,
जब जय साईं की कहेगा,
खुशियों का कमल भी ख़िलेगा,
जो भावना को बदलेगा,
फिर दर्शन देंगे बाबा,
हां हाँ निभाएंगे अपना वादा,
छा जायेगी फिर से बहार,
मेरे साईं जैसा कोई नहीं,
मेरे बाबा जैसा कोई नही।
गिरतो का यही है ठिकाना,
इस दर को ना भूल जाना,
जो बोलेगा मीठी बोलियाँ,
भर जायेगी तेरी झोलियाँ,
तेरी रोज मनेगी दिवाली
न जायेगा दर से तू खाली,
जिस बगियाँ का साईं हो माली
वहाँ रहेगी सदा खुशहाली,
बंद शीश नवां ले साईं को,
भक्ति से रजा ले बाबा को
यही सुनते सभी की पुकार,
मेरे साईं जैसा कोई नहीं,
मेरे बाबा जैसा कोई नही।
पल पल पूजा करके देखी लिरिक्स
पल पल पूजा करके देखी,
घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम।
जीवन देना, जीवन लेना,
सब कुछ तेरे हाथ में साईं,
हो कोई जोगी या कोई रोगी,
सब हैं तेरी शरण में साईं,
गाँव गाँव और गली गली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम।
साईं की नज़र में, सब हैं बराबर,
निर्धन हो या, हो धन वाला,
साईं से बढ़कर नाम ना कोई,
छिपा इसी में बंशी वाला,
फूल फ़ूल और कलि कली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम।
पल पल पूजा करके देखी,
घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम।
मैं तो दीवाना दीवाना साई नाम का दीवाना भजन लिरिक्स
होश नहीं दुनिया का मुझको साई में रहूँ मगन,
प्यार हुआ साई से मुझको साई मेरा भगवान,
मैं तो दीवाना दीवाना साई नाम का दीवाना,
मैं तो परवाना परवाना साई नाम का परवाना,
शिर्डीवाले का दीवाना साई बाबा का दीवाना,
अपने बाबा का दीवाना अपने बाबा का परवाना,
तू ही मेरी आँखों में अब तू ही मेरे मन में,
तुझे छोड़कर ना जाऊंगा और किसी महफिल में,
श्रद्धा है तौरी ओ साई मेरी धड़कन में,
एक तू ही बसा है साई मेरे इस तन मन में,
बैठा हूँ ओ साई एक तुझसे आस लगाए,
पूरे ही दर्शन की मन में ज्योत जगाये,
भूल के दुःख अपना मैं तो साई साई सारे,
जीऊंगा ओ साई अब तो तेरे ही सहारे,
तेरे दर पे रहना है मुझे तेरे दर पे मरना है,
जब तक है ये जान जिस्म में तेरी पूजा करना है,
जीवन की नैया में मेरे खेवैया तुम हो,
इस पापी के पाप धोने की नयी नदिया तुम हो,
कोई कहे पगला दीवाना कोई कहे मतवाला,
मुझको तो जपनी है अपने साई नाम की माला,
मन में मेरे बसा है मेरा साई भोला भाला,
मैंने तो पिया है अपने साई नाम का प्याला,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें