Agar aap bhi khatu shyam ji ke bhakt hai aur khatu shyam ji bhajan sunna aur gana pasand karte hai to aapko is article me Khatu shyam ji bhajan lyrics ka bohot hi acha collection milega in khatushyamji bhajan lyrics ko padh kar aap khatu shyam ji ke bhajan gaa sakte hai.
Best khatu shyam ji bhajan lyrics aapko is article me milegi dhyan se padhiye aur sikhiye khatushyamji ke bhajan.
Khatu shyam ji bhajan lyrics
अपने प्रेमी को मेरे बाबा इतना भी मजबूर ना कर लिरिक्स
अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर,
तेरे होते जग वालों के आगे
झुक जाए ना सर,
अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।
चौखट पे, जिस दिन से कन्हैया,
सिर ये आके झुका दिया,
स्वाभिमान से जीना जग में,
तुमने हमको सीखा दिया,
जहां विश्वास के दीप जगाए,
वहां निराशा क्यू करे असर,
अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।
श्याम श्याम, जो कहकर,
तुमसे रात दिन ही आस करें,
जग वालों को कहते फिरते,
श्याम कभी ना निराश करे,
फूल खिले जहां श्याम नाम से,
वो गुलशन ना जाए बिखर,
अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।
दानी होकर , कैसे कन्हैया,
देना सहारा भूल रहे,
जिसका सब कुछ तुम हो कन्हैया,
वो क्यू फिर मजबूर रहे,
दीपक अर्जी तुमसे बाबा,
सुध ले लो तुम अब आकर,
अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर।
अपना मुझे बना लो मेरा और ना सहारा लिरिक्स
अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा,
चरणों से दूर रहकर, कैसे करूँ गुज़ारा,
दिल की किसे सुनाएँ ख़ुदग़र्ज़ यार सारे,
जिसको भी अपना समझा उसने ही ताने मारे,
सुन भी लो अब कन्हैया कोई नहीं हमारा,
अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा,
चरणों से दूर रहकर, कैसे करूँ गुज़ारा।
खुशियाँ थी जिनसे बाँटी ऐसा भी मोड़ आया,
ज़ख़्मों पे जख्म देकर दिल को बहुत रुलाया,
तेरे होते मैं कन्हैया फिरता हूँ बेसहारा,
अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा,
चरणों से दूर रहकर, कैसे करूँ गुज़ारा।
मेरी जिंदगी कन्हैया अब है तेरे भरोसे,
दुनिया मेरी तुम्ही हो तू ही तो पाले पोशे,
दीपक है आस तेरी तुझको ही है पुकारा,
अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा,
चरणों से दूर रहकर, कैसे करूँ गुज़ारा।
बाबा जल्दी ब्याह करा दे लिरिक्स
तन्ने दावत मे ले जाउँ,
रिंगस से ध्वजा उठाउँ,
यारो को साथ में लाउ,
तेरे द्वारे ढोल बजाउँ,
चल करके पैदल आउँ,
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाउँ।
क्या तेरा मन नहीं करता बाबा
घी बूरा खाने का
ठाट बाट और शान बान से
समधयाने जाने का
याद रखे जो दुनिया सारी
ऐसी खातिरदारी कराऊं
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाउँ।
घरवालो की आस यही
जल्दी घरवाली आए
यार पढ़ोसी पूछे सारे
कब तू ब्याह कराए
परिवार को कर दे रोशन
समर्पण बस इतना चाहूं
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाउँ।
शादी के पंडाल मे
तेरा दरबार सज़ाउँ
तेरी पवन जोत के आगे
सातो फेरे कराउँ
तेरे ही आशीर्वाद से बाबा
ये घर संसार बसाउँ
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाउँ।
हो इच्छा पूरी सचिन
सब झूमे नाचे गाएं
हस्ते हस्ते नई बहू संग
तेरे दर पे आएं
प्रेम भाव से घर भर जाए
दीपक ऐसी कृपा मैं चाहूं
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाउँ।
ये जो दिल पे छाया सुरूर है लिरिक्स
ये जो दिल पे छाया सुरूर है,
ये तेरी नज़र का ही नूर है,
के प्रेम करना सिखा दिया,
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने,
तेरी बांकी बांकी आदाओं ने,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
दीदार तेरा, ख़ुमार तेरा,
ये सब तुम्हारी ही रहमते हैं,
नज़र कन्हैया से जब मिली है,
के हुमको अपनी खबर नहीं है,
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने,
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने ,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
ये लाड़ तेरा, दुलार तेरा,
कुर्बान मेरी ये जिंदगी है,
मेहर कन्हैया की जब हुई है,
के हमको अपनी फिकर नही है,
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने,
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
ये रूप तेरा, सिंगार तेरा,
निहारना ही मेरी बंदगी है,
दीवानगी तेरी ऐसे हुई है,
के हमको अब कोई असर नही है,
तेरे प्रेम ने तेरी चाह ने,
तेरी तिरछी तिरछी निगाह ने,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया
जिसकी कृपा से रोशन है मेरी सुबहो शाम लिरिक्स
जिसकी कृपा से रोशन है मेरी सुबहो शाम,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम।
श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम।
रंग सांवरा, केश घुंघरा, बांकी अदाएँ,
रूप मोहिनी, छवि सोहिनी, तिरछी निगाहें,
होठों पे मुरली, जैसे हो, प्रेम का पैगाम,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम।
श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम।
मोर मुकुट, सोहे पीतांबर, गल वैजयंती माल,
मोहे नुपूर, चरण कमलो में, टेढ़ी सी है चाल,
प्रेमी को घायल, कर देती, एक मधुर मुस्कान,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम।
श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम।
मुरली मनोहर, हृदय कोमल, प्रेम का सागर,
श्याम सुंदर, लख दातारी , करुणा का गागर,
सूरज चाँद सितारे तेरा नित्य करें गुणगान,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम।
श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम।
चोरी चोरी, माखन खाए, चितवन है चंचल,
भोला भाला, नटखट भी है, छाया है शीतल,
चर्नो मे , दीपक इनके ही, मिलता है आराम,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम।
श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम।
जय जयकार श्यामजी की दुनियां होरी सै लिरिक्स
जय जयकार श्यामजी की,
दुनियां होरी सै,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी,
सारी दुनियां होरी सै।
श्याम खाटूवाला मालामाल कर देता,
प्रेमियो के दूर जंजाल कर देता,
भर दे भंडार प्यारे,
भर दे भंडार प्यारे,
भर दे भंडार कोई कमी ना होरी सै,
जय जयकार श्यामजी की,
दुनियां होरी सै,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी,
सारी दुनियां होरी सै।
श्याम जी से तू भी प्यारे नज़रे मिलाले,
दिलवाले से तू तोड़ा, दिल ये लगाले,
दिल को संभाल प्यारे,
दिल को संभाल करले दिल की ये चोरी सै,
जय जयकार श्यामजी की,
दुनियां होरी सै,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी,
सारी दुनियां होरी सै।
प्रेम की गंगा मे डूबकी लगा ले,
श्याम ख़ातुवाले को अपना बना ले,
पल मे खुलेगी प्यारे,
पल मे खुलेगी तेरी किस्मत जो सोरी सै,
जय जयकार श्यामजी की,
दुनियां होरी सै,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी,
सारी दुनियां होरी सै।
नाम श्याम जी का सोने पे सुहागा,
श्याम जपे जो दीपक रहे ना अभागा,
मनचाहा सा हो ता प्यारे,
मनचाहा सा होता,
फुल कृपा सी होरी सै,
जय जयकार श्यामजी की,
दुनियां होरी सै,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी देखो,
श्याम की दीवानी,
सारी दुनियां होरी सै।
खाटूवाला श्याम जी यो करता कमाल लिरिक्स
खाटूवाला श्याम जी, यो करता कमाल,
अपने प्रेमी को देखो, कर दे मालामाल।
खाटू आके जिसने भी, शीश है झुकाया,
श्याम जी ने सदा उसका, साथ है निभाया,
तीनबाण धारी तेरी, बन जाए ढाल,
खाटूवाला श्याम जी, यो करता कमाल,
अपने प्रेमी को देखो, कर दे मालामाल।
दुनिया ये कुछ ना देगी, दुनिया सयानी,
भरदे भंडार तेरे, शीश का दानी,
क्यूँ तू फिर सोचे प्यारे, खाटूजी ने चाल,
खाटूवाला श्याम जी, यो करता कमाल,
अपने प्रेमी को देखो, कर दे मालामाल।
सांवरा सलोना मेरा, लख दातारी,
मस्ती मे झूम रही, दुनिया ये सारी,
प्रेमी का ना पूछो यारो कैसा है हाल,
खाटूवाला श्याम जी, यो करता कमाल,
अपने प्रेमी को देखो, कर दे मालामाल।
श्याम और प्रेमी के बीच मे ना आना,
दीपक ना जाने कौन किस का दीवाना,
श्याम कृपा से जीवन होता निहाल,
खाटूवाला श्याम जी, यो करता कमाल,
अपने प्रेमी को देखो, कर दे मालामाल।
तन्ने दावत मे ले जाऊँ लिरिक्स
रिंगस से ध्वजा उठाऊँ,
यारो को साथ में लाऊँ,
तेरे द्वारे ढोल बजाऊँ,
चल करके पैदल आऊँ,
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे
तन्ने दावत मे ले जाऊँ।
क्या तेरा मन नहीं करता बाबा,
घी बूरा खाने का,
ठाट बाट और शान बान से,
समधयाने जाने का,
याद रखे जो दुनिया सारी,
ऐसी खातिरदारी कराऊं,
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाऊँ।
घरवालो की आस यही,
जल्दी घरवाली आए,
यार पढ़ोसी पूछे सारे,
कब तू ब्याह कराए,
परिवार को कर दे रोशन,
समर्पण बस इतना चाहूं,
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाऊँ।
शादी के पंडाल में,
तेरा दरबार सज़ाउँ,
तेरी पवन जोत के आगे,
सातो फेरे कराउँ,
तेरे ही आशीर्वाद से बाबा,
ये घर संसार बसाउँ,
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे,
तन्ने दावत मे ले जाऊँ।
हो इच्छा पूरी सचिन
सब झूमे नाचे गाएं
हस्ते हस्ते नई बहू संग
तेरे दर पे आएं
प्रेम भाव से घर भर जाए
दीपक ऐसी कृपा मैं चाहूं
ओ बाबा, जल्दी ब्याह करा दे
तन्ने दावत मे ले जाऊँ।
श्याम हमारी पूजा अर्चन लिरिक्स
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो,
भगवन मेरे दर पे तेरे,
आए हैं हम उद्धार करो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
ना पूजा का थाल सांवरे,
ना अक्षत ना चन्दन है,
मौन खड़ा कर जोड़ निहारूँ,
अंतर्मन हरि वंदन है,
श्रद्धा सुमन नीर नयनों का,
है भगवन स्वीकार करो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
मन मंदिर में ठाकुर बस जा,
दर्शन पाऊँ जी भर के,
कर ले अरज कबूल सांवरे,
जाना ना कभी तज कर के,
नित तेरा गुणगान करूँ मैं,
सपनों को साकार करो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
बंशी की वो मधुर रागिनी,
आकर श्याम सुना जाओ,
व्याकुल हैं प्रभु प्राण हमारे,
आकर धीर बंधा जाओ,
नंदू के नन्दलाल कृपा कर,
दे दर्शन सब पीर हरो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो,
भगवन मेरे दर पे तेरे,
आए हैं हम उद्धार करो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
मोर की छड़ी ने थे फिराय देवो जी लिरिक्स
म्हारे कानी निजरां घुमाय लेवो जी,
मोर की छड़ी ने थे फिराय देवो जी,
थारे ही भरोसे बाबा सारो संसार है,
म्हाने औ बाबा बस थारी दरकार है।
म्हाने भी तो कालजे लगाय लेवो जी,
मोर की छड़ी ने थे फ़िराय देवो जी,
म्हारे कानी निजरां घुमाय लेवो जी,
मोर की छड़ी ने थे, फिराय देवो जी,
सुन के मैं याही आई हारेड़ा का साथी हो,
डूबती हुई नैयां का बस थे ही माँझी हो,
मै भी डूबन लागी, मैं भी डूबण लागी,
मन्ने तार देबो जी, मन्ने तार देबो जी,
मोर की छड़ी ने थे फ़िराय देवो जी,
म्हारे कानी निजरां घुमाय लेवो जी,
मोर की छड़ी ने थे, फिराय देवो जी,
निजरा घुमावोगा तो काई घट जावेगो ,
श्याम कहे इ सुमी को काम पट जावेगो,
छोटो सो है काम क्यूँ बुराई लेवो जी,
मोर की छड़ी ने थे फ़िराय देवो जी,
म्हारे कानी निजरां घुमाय लेवो जी,
मोर की छड़ी ने थे, फिराय देवो जी,
अजी हार कर के कहाँ जाओगे तुम लिरिक्स
अजी हार कर के,
कहाँ जाओगे तुम,
जहाँ जाओगे तुम,
इन्हे पाओगे तुम,
अजी हार कर के,
कहाँ जाओगे तुम।
वचन जो दिया है,
निभाता रहेगा,
ये हारे हुए को,
जीताता रहेगा,
चाहे लाख पर्दो में,
छुपकर के रह लो,
मगर इनको हरपल,
नजर आओगे तुम,
अजी हार कर के,
कहाँ जाओगे तुम।
जो दिल में छिपा है,
इन्हे तू बता दे,
तेरे मन की पीड़ा,
इन्हे तू सुना दे,
गिरे को गिराना,
है रीत पुरानी,
मगर इनको पा के,
सम्भल जाओगे तुम,
अजी हार कर के,
कहाँ जाओगे तुम।
कहे श्याम इनसे,
तू रिश्ता बना ले,
ग़मों की तू बदली,
को पल में हटा ले,
चाहे जाओ ना जाओं,
फिर तुम कहीं पे,
मगर ज़िन्दगी भर,
यहाँ आओगे तुम,
अजी हार कर के,
कहाँ जाओगे तुम।
अजी हार कर के,
कहाँ जाओगे तुम,
जहाँ जाओगे तुम,
इन्हे पाओगे तुम,
अजी हार कर के,
कहाँ जाओगे तुम।
जब से पिलाई गुरुवर ने कृष्णा के नाम की
जब से पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की,
आदत सी पड़ गई मुझे,
आदत सी पड़ गई मुझे,
मस्ती के ज़ाम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
पीते ही प्याला नाम का,
सुमिरण से जुड़ गया,
चिंता से छूटकर ये मन,
चिंतन में जुड़ गया,
अब फ़िक्र है किसे यहाँ,
अब फिक्र है किसे यहां,
दुनियां के काम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
मुँह से बयान करुं,
लिख के बताऊँ क्या,
बस इतना जान लीजिए,
सब कुछ बदल गया,
हर आदमी ने देखी है,
हर आदमी ने देखी है,
मूरत वो श्याम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
प्रभु प्रेम ये बना रहे,
भक्ति बनी रहे,
ह्रदय में शांत के सदा,
भक्ति बनी रहे,
गुरुदेव लाज रखिएगा,
गुरुदेव लाज रखिएगा,
मैं के ग़ुलाम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की,
आदत सी पड़ गई मुझे,
आदत सी पड़ गई मुझे,
मस्ती के जाम की,
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।
फागण आयो रे मन भावन आयो रे लिरिक्स
आयो रे आयो रे,
फागण आयो रे,
मन भावन आयो रे,
खाटू के मंदिर चलो जी,
थे रंग बरसाओ,
बाबो के मंदिर चलो जी,
थे रंग बरसाओ,
बरसाओ जी रंग बरसाओ,
ओ रंग बरसाओ,
खाटू के मंदिर चलो,
जी थे रंग बरसाओं।
तन केसरिया बागो प्यारो
काना कुण्डल लागे मतवारो
थे दर्शन करलो जी,
थे रंग बरसाओ
बाबो के मंदिर चलो जी,
थे रंग बरसाओ
खाटू के मंदिर चलो,
जी थे रंग बरसाओं।
ड्योढ़ी पर हनुमान विराजे,
शंकर को डमरू भी बाजे,
लिलो छम छम नाचे जी,
थे रंग बरसाओ
बाबो के मंदिर चलो जी,
थे रंग बरसाओ
खाटू के मंदिर चलो,
जी थे रंग बरसाओं।
श्याम धणी यो छैल छबीलो,
सांवरियो है रंग रंगीलो,
थे प्रेम रंग रंगल्यो जी थे,
रंग बरसाओ
बाबो के मंदिर चलो जी,
थे रंग बरसाओ
खाटू के मंदिर चलो,
जी थे रंग बरसाओं।
हांरोड़या ने हिवड़े लगावे,
प्रेमया से यो प्रेम बढ़ावे,
यो दाहिमा भी तरसे जी,
थारा भगत भी तरसे जी,
थे रंग बरसाओ,
बाबो के मंदिर चलो जी,
थे रंग बरसाओ,
खाटू के मंदिर चलो,
जी थे रंग बरसाओं।
बरसाओ जी रंग बरसाओ,
ओ रंग बरसाओ,
खाटू के मंदिर चलो,
जी थे रंग बरसाओं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें