website average bounce rate Best hanuman ji ke bhajan lyrics in hindi 2021 सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Best hanuman ji ke bhajan lyrics in hindi 2021

Agar aapko bhi hanuman ji ke bhajan sunna pasand hai to is article me aapko hanuman ji ke bhajan lyrics milegi in Hanuman Bhajan lyrics ko padh kar aap hanuman ji bhajan ko gaa bhi sakte hai


Best hanuman ji ke bhajan lyrics

Hanuman ji bhajan lyrics




ये दीवाना राम का ये दीवाना लिरिक्स


वीर बलवान का मेरे हनुमान का 

रुतबा निराला है

चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये 

जपता रहे राम का नाम

ये दीवाना राम का ये दीवाना


सेवक प्यारा बजरंग बाला 

राम के धुन में रहमत वाला

भक्त शिरोमणि शिव अवतारी 

दातारी माँ अंजनी लाला 

बिगड़ी बनाये दुःख दर्द मिटाए

देता सुख चैन ये राम

ये दीवाना राम का ये दीवाना


राम सिया को दिल में बसाया

चिर के सीना दरश कराया

चाहत की परिभाषा इसने 

बिच सभा में ही सीखलाया

रहे सदा मस्त सूर्य उदय हो या अस्त 

तुझे ना दूजा काम 

ये दीवाना राम का ये दीवाना


बल बुद्दी दातार है बाला

मारुती नंदन बडा दिल वाला

संकट मोचन मंगलकारी 

संतो का है रख्वाला

ध्यान लगाये ओर बाला को मनाये 

मै करू तुजे प्रणाम

ये दीवान राम का ये दीवान

 

वीर बलवान का मेरे हनुमान का 

रुतबा निराला है

चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये 

जपता रहे राम का नाम

ये दीवाना राम का ये दीवाना







हनुमंत नाम सबसे अनमोल है जहाँ में लिरिक्स 


हनुमंत नाम सबसे 

अनमोल है जहाँ में 


राजा हो या भिकारी 

हर कोई दर पे आता 

चरणों में तेरे झुककर 

मन की मुराद पाता 

नजरे करम की करना  

करू ध्यान बाबा तेरा 

हनुमंत नाम सबसे से...


भक्त कोई ना तुमसा 

ना तुमसा कोई ज्ञानी 

झुकती है सारी दुनिया 

ऐसा है बलशाली 

बिगड़ी बनाते बाबा 

रहते सदा ही ध्यान में 

हनुमंत नाम सबसे से ....


कण कण में तू बसा है 

सब तुझमे ही समाये 

मर्जी के बिन तुम्हारी 

पत्ता भी हिल ना पाए 

हम तो सदा ही गाये 

हनुमानजी की शान में 






आगे बजरंगी नाचे लिरिक्स


आगे बजरंगी नाचे 

पीछे भैरव झूम झूम नाचे 

सिंघ पे सवार हुई दुर्गा भवानी 

दोनों के बिच सजी मूरत सुहानी 

आगे बजरंगी....


लाल लाल सिंदूर तन में लगाना 

जी बजरंगी बाला 

मन में रखे ना जरा भेद भैरवजी  

तन है जो काला 

काली लंगोटी में भैरव सुहाए 

लाल लंगोटा हनुमान भाए 

आगे बजरंगी....


ऊँची ऊचाई उड़े झूमे कूदे  है 

बजरंगी बाला 

स्वान पे करते सवारी जो 

देखो जी भैरव निराला 

गोल गोल बजरंगी गदा घुमाये 

भैरव के हाथो में मुघधर सुहाए 

आगे बजरंगी....


मैया की मढिया में आगे बिराजे है 

बजरंगी बाला 

पीछे है भैरव का मंदिर मनोहर जो 

फल देने वाला 

ध्वजा चढ़ाके लो बजरंग मनाये 

सेंदुर तेल दियो भैरव चढ़ाये

आगे बजरंगी....






मंगल मूर्ति राम दुलारे लिरिक्स


मंगल मूर्ति राम दुलारे 

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान 

हे महावीर करो कल्याण

मंगल मूर्ति राम दुलारे


तीनो लोग तेरा उजियारा 

दुखीयो का तूने काज संवारा

हे जग वंदन केसरी नंदन 

कष्ट हरो हे कृपा निधान

हे महावीर करो कल्याण


तेरे द्वारे जो भी आया 

खाली नहीं कोई लौट आया

दुर्गम काज बनावल हारी 

मंगलमय दीजो वरदान

हे महावीर करो कल्याण


तेरा सुमिरन हनुमत वीरा 

नासे रोग हरे सब पीरा

राम लखन सीता मन बसिया 

चरण पड़े का कीजे ध्यान

हे महावीर करो कल्याण


भक्ति की ज्योत जगा दो मन में 

राम कृपा बरसे मेरे मन में 

बल बुद्धि विद्या के दाता 

हर लीजे मन का अज्ञान

हे महावीर करो कल्याण


मंगल मूर्ति राम दुलारे 

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान 

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण







छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स


कहेते है लोग इसे राम का दीवाना ॥


पाँवो मे घुंगूरू बाँध के नाचे ,

रामजी का नाम इन्हे बड़ा प्यारा लागे ।

राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना,

छम छम नाचे देखो वीर  हनुमाना


जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का,

लगता है पहेरा वहाँ वीर हनुमान का ।

राम के चरण मे है इनका ठिकाना

छम छम देखो वीर हनुमाना ॥


नाच नाच प्रभु श्री राम को रिझवे,

‘बनवारी’ रात दिन नाचता ही जाए ।

भक्तो मे भक्त बड़ा, दुनिया ने माना,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना ॥







यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणो में लिरिक्स


यह प्रेम सदा भरपूर रहे 

हनुमान तुम्हारे चरणो में 

यह अर्ज मेरी मंजूर रहे 

हनुमान तुम्हारे चरणो में 

यह प्रेम सदा भरपूर रहे 

यह प्रेम सदा भरपूर रहे 


निज जीवन की यह डोर तुम्हे 

सौपी है दया कर इसको धरो

उद्धार करो ये दास पड़ा 

हनुमान तुम्हारे चरणों में 

यह प्रेम सदा भरपूर रहे 


संसार मै देखा सार नहीं 

तभी चरणों की शरण गई 

भवबन्ध कटे ये विनती है 

हनुमान तुम्हारे चरणों मै 

यह प्रेम सदा भरपूर रहे 


आँखों में तुम्हारा रूप रमे 

मन ध्यान तुम्हारे में मगन रहे 

धन अर्पित निज सब कर्म करे 

हनुमान तुम्हारे चरणों मै

यह प्रेम सदा भरपूर रहे








हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार भजन लिरिक्स 


हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, 

सुन लो मेरी पुकार 

पवनसुत विनती बारम्बार 


अष्ट सिद्धि नव निद्दी के दाता, 

दुखिओं के तुम भाग्यविदाता 

सियाराम के काज सवारे, 

मेरा करो उधार 

पवनसुत विनती बारम्बार 


अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी, 

तुम पर रीझे अवधबिहारी 

भक्ति भाव से ध्याऊं तुम्हे, 

कर दुखों से पार 

पवनसुत विनती बारम्बार 


जपूं निरंतर नाम तिहरा, 

अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा 

राम भक्त मोहे शरण मे लीजे 

भव सागर से तार 

पवनसुत विनती बारम्बार 







लाल लंगोटो हाथ मे घोटो भजन लिरिक्स


लाल लंगोटो हाथ मे घोटो,

थारी जय जो पवन कुमार,

मैं वारि जाऊँ बालाजी


शुभ दिन मंगलवार को 

थारो भगत करे गुणगान ,

मैं वारि जाऊँ बालाजी।।


मेवा मिठाई चढ़े चूरमा 

थारी कृपा होवे हनुमान 

मैं वारि जाऊँ बालाजी।।


तेल सिंदूर चढ़े तन ऊपर,

पूजे मंगल और शनिवार,

मैं वारि जाऊँ बालाजी।।


चैत्र पूनम को आयो मेलो,

थारे आये भगत हजार,

मैं वारि जाऊँ बालाजी।।


लाल लंगोटो हाथ में घोटो,

थारी जय हो दीनदयाल,

मैं वारि जाऊँ बालाजी।।







भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये भजन लिरिक्स


भक्ति के रंग में रंगे, 

हनुमान नज़र आये 

चीर दिया सीना,

सियाराम नजर आए


रावण के बोल तीखे, 

हनुमत को नही भाए 

चीर दिया सीना 

सियाराम नजर आए 


सुग्रीव के संग वन में, 

हनुमान जी मिले थे 

यारी के फूल मन मे, 

यही से ही खिले थे 

बने पक्के यार दोनों, 

दुनिया मे अमर पाए 

चीर दिया सीना,

सियाराम नजर आए


रावण के वश से सींता,

हनुमान छुड़ा लाये 

लक्ष्मण को लगी शक्ति,

श्री राम जी घबराए 

वो पहाड़ उठा लाये 

भक्त वीर कहलाये

चीर दिया सीना,

सियाराम नजर आए







ऐसे बजरंग बाला भजन लिरिक्स


लाल देह और लाल है चोला

मुखड़ा भोला भाला

ऐसे बजरंग बाला हो...

मां अंजनी का लाला,


शीश मुकुट है गदा हाथ में,

और गले में माला, 

ऐसे बजरंग बाला....

मां अंजनी का लाला,


बजरंगबली के डर से 

भूत प्रेत सब भाग जाते हैं,

इनकी कृपा हो जाये 

सोये भाग फिर से जाग जाते है,

दूर करे सारा अँधियारा  , 

लाये नया सवेरा

ऐसे बजरंग बाला..


करके छलावा रावन 

ले गया था सीताजी को साथ रे 

ला के खबरिया हनुमंत 

बने रामजी के प्यारे दास रे 

सोच समझ कर लंकापुरी को 

तहस नहस कर डाला 

ऐसे बजरंग बाला..


जब जब भी संकट में थे 

परम कृपालु श्री रामजी 

उसी राम नाम सहारे 

हनुमान सवारे सारे काम जी 

भक्त और भगवान का देखो 

बंधन खूब निराला 

ऐसे बजरंग बाला..







मंगल भवन अमंगल हारी भजन लिरिक्स


मंगल भवन अमंगल हारी,

द्रबहु सुदसरथ अजिर बिहारी 

राम सिया राम

सिया राम जय जय राम 


धीरज धरम मित्र अरु नारी

आपद काल परखिए चारी 

राम सिया राम

सिया राम जय जय राम


रघुकुल रीत सदा चली आई

प्राण जाए पर वचन न जाई 

राम सिया राम

सिया राम जय जय राम 


हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता

कहहि सुनहि बहुविधि सब संता 

राम सिया राम

सिया राम जय जय राम






संकट ने घेरा हैं आज तेरा राम पुकारे रे भजन लिरिक्स


संकट ने घेरा हैं आज तेरा राम पुकारे रे,

आजा मेरे हनुमान ।

भाई की मूरछा को तोड़के प्राण बचा ले रे,

आजा मेरे हनुमान ॥


पापी ने धोखे से, शक्ति को दे मारा,

मूर्छित पड़ा देखो, कैसे लखन प्यारा ।

मेरी लाज तू आकर बचा, तेरा राम पुकारे रे,

आजा मेरे हनुमान ॥


माता को जाकर के, मैं क्या बताऊंगा,

दुनीया को अब कैसे मुखड़ा दिखाऊंगा ।

तुझे आँख में आंसू लिए तेरा राम पुकारे रे,

आजा मेरे हनुमान ॥


सूरज के उगने से, पहले चले आना,

वरना मुझे भी तू जिन्दा नहीं पाना ।

भाई का गम कैसे सहु, तेरा राम पुकारे रे,

आजा मेरे हनुमान ॥


तेरे राम को जब भी दुखड़ों ने घेरा हे,

आकर के तूने ही, यम से उभरा हे ।

अब ‘हर्ष’ क्यूँ देरी करे, तेरा राम पुकारे रे,

आजा मेरे हनुमान ॥








 सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए भजन लिरिक्स



सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

हनुमत लंकानगरी आ गए


ऐसा किया कमाल देखकर लंकावासी डर गए

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

लँकापुर पहुंचे हनुमत जी, किया प्रभु का ध्यान

मात सिया को खोजे पवनसुत लंका में अनजान

असुरों संग बैठी


असुरों संग बैठी मेरी माँ ये देख क्रोध में आ गए

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

राम निशानी लिए पवनसुत पहुंचे माँ के पास

देख निशानी जनकनन्दिनी व्याकुल भई उदास

हनुमत मेरे प्राण


हनुमत मेरे प्राणनाथ को छोड़ कहाँ तुम आ गए

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

भूख लगी ले आज्ञा पवनसुत चले बगिया की और

तोड़ तोड़ फल खाने लगे और फेंके चारों और

देख तबा$$ही


देख तबाही बगिया की रावण के सैनिक आ गए

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

बनाके बंदी रावण सन्मुख खूब किया अपमान

सहन हुआ नही रावण से लगवा दी पूंछ में आग

क्रोधित बजरंगी


क्रोधित बजरंगी लंका में आग लगाके आ गए

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए

हनुमत लंकानगरी आ गए


ऐसा किया कमाल देखकर लंकावासी डर गए

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए








भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये भजन लिरिक्स


भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये

चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए

भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये

रावण के बोल तीखे, हनुमत को नही भाए

चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए

भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये


सुग्रीव के संग वन में, हनुमान जी मिले थे

यारी के फूल मन मे, यही से ही खिले थे

बने पक्के यार दोनों... दुनिया मे अमर पाए

चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए

भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये


रावण के वश से सींता,हनुमान छुड़ा लाये

लक्ष्मण को लगी शक्ति.श्री राम जी घबराए

वो पहाड़ उठा लाये भक्त वीर कहलाये

चीर दिया सीना... सियाराम नजर आए

भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये









वो तो लाल लंगोटे वाला है वो तो अंजनी का लाला है लिरिक्स


वो तो लाल लंगोटे वाला है 

वो तो अंजनी का लाला है 


मंगल भवन अमंगल हारी

द्रवु सुदशरथ अजर बिहारी 

वो तो लाल लंगोटे वाला है 

वो तो अंजनी का लाला है 


रघुकुल रित सदा चली आई 

प्राण जाये पर वचन ना जाये 

वो तो वचन निभाने वाला है 

वो तो लाल लंगोटे वाला है 

वो तो अंजनी का लाला है 


संकट से हनुमान छुडावे 

मन क्रम वचन ध्यान जो लावे 

वो तो संकट हरने वाला है 

वो तो लाल लंगोटे वाला है 

वो तो अंजनी का लाला है 


भुत पिशाच निकट नही आवे 

महावीर जब नाम सुनावे 

वो तोभुत भगाने वाला है 

वो तो लाल लंगोटे वाला है 

वो तो अंजनी का लाला है 


विध्यावान गुनी अति चातुर 

राम काज करिबे को आतुर 

वो तो काज सवारने वाला है 

वो तो लाल लंगोटे वाला है 

वो तो अंजनी का लाला है 


सब सुख लए तुम्हारी शरण 

तुम रक्षक काहू को डरना 

वो तो दर भगाने  वाला है 

वो तो लाल लंगोटे वाला है 

वो तो अंजनी का लाला है








छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की  भजन लिरिक्स हिंदी


छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 

चलावे गाड़ी सत्संग की 


इस गाड़ी में बैठे गनपत जी 

रिद्धि सिद्धि साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 

छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 


इस गाड़ी में बैठे शिव शंकर 

देखो गौरा बैठी पास चलावे गाड़ी सत्संग की 

छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 


इस गाड़ी में बैठे विष्णुजी 

लक्ष्मी बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 

छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 


इस गाड़ी में बैठे रामजी 

माँ सीता बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 

छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 


इस गाड़ी में बैठे मुरारी  

या राधा रुखमन साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 

छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 


इस गाड़ी में बैठे गुरूजी   

या संगत बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की 

छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 


Friends aapko ye hanuman ji ke bhajan lyrics pasand aaye honge, aur agar aap chahte hai ki hum isme aur bhi hanuman ji ke bhajan lyrics ko add kare to aap comment section me hume bata sakte hai.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

 Important Links  marionsrezepte.com hegemony.xyz gnometopia.org wiki.antares.community wiki.onchainmonkey.com hackfabmake.space ohart.wiki live.maiden-world.com embeddedwiki.cs.aau.dk rdvs.workmaster.ch xdpascal.com beauval.co.uk rdvs.workmaster.ch wiki.primat.ch sustainabilipedia.org hackfabmake.space wimbi.wiki vulteevaliant.com www.tectonique.net dekatrian.com civilwarwiki.net bbarlock.com myemotion.faith dekatrian.com imoodle.win wiki.ttitd.io bbarlock.com wiki.primat.ch imoodle.win avoidingplastic.com backforgood.faith medicspedia.org embeddedwiki.cs.aau.dk wiki.onchainmonkey.com vulteevaliant.com beauval.co.uk vulteevaliant.com embeddedwiki.cs.aau.dk www.evergale.org gnometopia.org vulteevaliant.com www.evergale.org aochd.jp wiki.starforgemc.com www.evergale.org urbino.fh-joanneum.at wimbi.wiki www.bronnen.net zodipedia.com ntntw.info zodipedia.com mnwiki.org avoidingplastic.com urbino.fh-joanneum.at www.elementopedia.com gnometopia.org iamelf.com beauval.co.uk vanburg....

श्री हनुमान चालीसा

श्री हनुमान चालीसा  दोहा  श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।  बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।    चौपाई  जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुं लोक उजागर।। रामदूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।   महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।।   कंचन बरन बिराज सुबेसा। कानन कुंडल कुंचित केसा।।   हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै। कांधे मूंज जनेऊ साजै।   संकर सुवन केसरीनंदन। तेज प्रताप महा जग बन्दन।।   विद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।   प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया।।   सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा। बिकट रूप धरि लंक जरावा।।   भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।।   लाय सजीवन लखन जियाये। श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।   रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।   सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।   सनकादिक ब्रह्मादि ...