सारा संकट पल मे काटे hanuman ji bhajan lyrics
सारा संकट पल मे काटे , देखो अजंनी को लालो
बाबो दाडी मुच्छा राखे , म्हारो सालासर वालो
श्री राम को आज्ञाकारी है , शिवशंकर को अवतारी है
जारी लिला जग मे भारी है
राम शरण मे बैठयो बाबो , देखो अजंनी को लालो
तन सोहै लाल लगोंटो है , तन सोहे लाल सिंन्दूरी है
मन मोहै मुरत प्यारी है
हाथ मे सोटो राखे मोटो , देखो अजंनी को लालो
जो साच्चे मन से ध्याता है , मन ईच्छा फल वो पाता है
जीवन भर मौज उडाता है
साँचा परचा देवे बाबो , देखो अजंनी को लालो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें