गोद में गजानन मचल गयो रे ganesh ji bhajan lyrics
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा माँगे खेलन कहाँ से लाऊँ रे।
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा माँगे खेलन कहाँ से लाऊँ रे।
पहनन को लायी मैं धोती और कुरता,
पीताम्बर के कारण मचल गयो रे,
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा माँगे खेलन कहाँ से लाऊँ रे।
खाने को लायी मैं मेवा मिठाई,
लड्डुअन के कारण मचल गयो रे,
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा माँगे खेलन कहाँ से लाऊँ रे।
सवारी को लायी मैं हाथी और घोड़,
मूसक के कारण मचल गयो रे,
गोद में गजानन मचल गयो रे,
चंदा माँगे खेलन कहाँ से लाऊँ रे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें