जय जय गणपति गोरी लाल ganesh ji bhajan lyrics
जय जय गणपति गोरी लाल,
तुम्हरें चरण के हम दास,
पूर्ण करियो हमरे काज,
जय जय गणपति गौरी लाल।
माँ गोरा के जाये,
शिव नंदन कहलाएं,
द्वार जो तेरे आएं,
लड्डूवन भोग लगाए,
तुम हो सूंदर मूसे सवार,
सबनन के तुम पालनहार,
जय जय गणपति गोरी लाल
तेरा नाम ध्याए,
आदि गणेश मनाएं,
तुझसे ही यश पाए,
तुम्हरे ही गुण गाएं,
आप ही रखियो हमरी लाज,
पुष्प चढ़ाये तुम्हरे द्वार,
जय जय गणपति गौरी लाल।
बर्ह्मा विष्णु महेश,
तुझको आप मनाये,
सुबह कर्मण से पहले,
जग्गी आशीष पाए,
लक्की राजा दास तोहार,
लीला तुम्हारी अपरम्पार,
जय जय गणपति गौरी लाल।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें