बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज- bhajan lyrics
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज
देने वाले तूने यह घर खुशियों से भर डाला
तेरी दया ने जाने दाता क्या से क्या कर डाला
तू तो सबसे बड़ा है दानी
तेरी महिमा की से ने ना जानी
मैं तो सोच सोच गया हार
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज
जब जब मुझ पर संकट आया तूने बड़ा दिये हाथ बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज।
तेरे एहसानों का बदला क्या से कब चुकाऊ।
तेरी कृपा हो जाए तो द्वारे तेरे आऊं
तेरे चरणों की सेवा कमाऊ
अपना धन धन भाग बनाऊं
जाऊं तुझ पर मैं बलिहार
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज
जब जब मुझ पर संकट आया तूने बढ़ा दिए हाथ बड़ी बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज।
अपने भक्तों की खातिर तुम इस धरती पर आए
लाखो जीवों के तुम्हें बेड़ा पार लगाए।
तेरी महिमा है अजब निराली
तेरी छवि है प्यारी प्यारी
जाऊं तुझ पर मैं बलिहार
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज
जब जब मुझ पर संकट आया तूने बड़ा दिए हाथ
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज।
झूठी माया झूठी काया झूठा जगत पसारा
जिसका कोई नहीं है जग में उसका तू ही सहारा
तेरे नाम की महिमा निराली
जिसको जब्ती है दुनिया सारी
धरती अंबर पर हो रही जय जयकार ।
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज
दासन दासी के मन दाता तेरा रहे बसेरा
दुनिया सारी बेशक छूटे
छूटे ना दर तेरा।
तेरे चरणों में मेरी है विनती
तेरे दासो में हो जाए गिनती
सदा मिलता रहे तेरा प्यार
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज
जब जब मुझ पर संकट आया तूने बना दिए हाथ
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें