website average bounce rate Bhajan Lyrics सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हम शरण तुम्हारी आये हैं ठुकरा ना हमको देवा Gansesh ji bhajan

  हम शरण तुम्हारी आये हैं ठुकरा ना हमको देवा Ganesh ji bhajan lyrics हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं, ठुकरा ना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, दुनियां रूठे तो रूठा करे, हमसे नाराज ना होना तूम, तुमसे ही मंगल करता हो, बड़ी आस लगा कर आये हैं, हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं, ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, भव सागर सामने है तो, हमको कोई भी फ़िक्र नहीं, मजधार डूबा या पार लगा, ये ठान के द्वारे आये हैं, हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं, ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, उसका अमंगल ना होता कभी, सबसे पहले तुझे पूजे जो, अपने वंदन में हे देवा, तेरे गुण गान ही गाएं हैं, हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं, ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, शिव शंकर और सब देवों की, तुझ पर ही विशेष रही, तेरे नटखट पन शंकर नंदन, हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं, ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, तू चाहे तो बलहीनों में, बल का संचार करे, वो निर्बल भी बलवान बनें, जो चरणों में शीश झुकाए हैं, हे श...

बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज Ganesh Ji bhajan lyrics

 बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज- bhajan lyrics बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज देने वाले तूने यह घर खुशियों से भर डाला तेरी दया ने जाने दाता क्या से क्या कर डाला तू तो सबसे बड़ा है दानी तेरी महिमा की से ने ना जानी मैं तो सोच सोच गया हार बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज जब जब मुझ पर संकट आया तूने बड़ा दिये हाथ बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज। तेरे एहसानों का बदला क्या से कब चुकाऊ। तेरी कृपा हो जाए तो द्वारे तेरे आऊं तेरे चरणों की सेवा कमाऊ अपना धन धन भाग बनाऊं जाऊं तुझ पर मैं बलिहार बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज जब जब मुझ पर संकट आया तूने बढ़ा दिए हाथ बड़ी बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज। अपने भक्तों की खातिर तुम इस धरती पर आए लाखो जीवों के तुम्हें बेड़ा पार लगाए। तेरी महिमा है अजब निराली तेरी छवि है प्यारी प्यारी जाऊं तुझ पर मैं बलिहार बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज जब जब मुझ पर संकट आया तूने बड़ा दिए हाथ बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज। झूठी माया झूठी काया झूठा जगत पसारा जिसका कोई नहीं है जग में उसका तू ही सहारा तेरे नाम की महिमा निराली जिसको जब्ती है दुनिया सारी धरती अंबर पर हो रही जय...